हमीरपुर: बेतवा पुल के पास अवैध मौरंग खनन का खेल जारी, कार्रवाई के बावजूद दबंग बेखौफ
रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन : हमीरपुर
जनपद हमीरपुर में अवैध मौरंग खनन का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेतवा पुल से कुछ दूरी पर स्थित सूरजपुर क्षेत्र में खुलेआम अवैध मौरंग निकासी की जा रही हैi
आरोप है कि खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की लोकेशन की जानकारी लेकर बेखौफ होकर इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जैसे ही शाम होती है, इस इलाके में अवैध मौरंग खनन और परिवहन का काम शुरू हो जाता है।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य वाहनों के जरिए मौरंग का अवैध उठान किया जा रहा है, जिससे सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है।
हैरानी की बात यह है कि खनिज विभाग द्वारा पूर्व में कई बार कार्रवाई किए जाने के बावजूद दबंगों पर प्रशासन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन लगातार जारी है, जिससे विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सूरजपुर स्थित 33 केवी पोल के पास का बताया जा रहा है।
अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो रही है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और खनिज विभाग इस अवैध खनन पर कब और कितनी सख्ती से लगाम लगाते हैं। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट







