तिलहर में हज़रत सैय्यद शाह शमसुद्दीन मियां का 190वा उर्स परचम कुशाई के साथ शुरू
टेन न्यूज़ !! १२ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के मोहल्ला पक्का कटरा बड़ी मस्जिद पर शनिवार को परचम कुशाई के साथ दरगाह पर गुलपोशी व हज़रत कासिम मियां का कुल शरीफ़ दरगाह में हुआ. इस दौरान सज्जादगान हाजी अच्छन मियां व फूल मियां के अलावा इमाम और मौलाना अहमद रज़ा, काशिफ़ मियां, शारिक मियां, शानू मियां, मुन्ने खान, हाफिज तसब्बर, कारी शोएब, रईस कुरैशी, इशरत खां, नसीम खान , अरशद खां के अलावा तमाम लोग मौजुद रहे..
परचम कुशाई की रस्म को सज्जादगान ने अदा किया.. उसके बाद लंगर तकसीम किया गया दिन बुध को कुरवानख्वानी के बाद फातिहा ब लंगर शाम को मीलाद शरीफ बड़ी मस्जिद में होगी..
सज्जादानशीन हाजी अच्छन मियां की अपील तमाम जायरीन उर्स को बड़ी सादगी और अकीदत से मनाए उर्स के तीनों दिन लंगर आम दरगाह के सामने सरकारी लंगरखाने में रहेगा. बाहर से आने वाले जायरिनों के रुकने का माकूल इंतेज़ाम है और ये हमारी ज़िम्मेदारी है.