तिलहर निवासी आईपीएस एस.एम. सहाय को ‘जनपद रत्न’ सम्मान से नवाजा जाएगा मेरा युवा भारत शाहजहांपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन कटरा चौराहे पर गौ राक्षकों ने बांग्लादेश का फूंका पुतला, हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर जताई नाराजगी यूपी : अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत, पुलिस कार्यावाही में जुटी हमीरपुर में बांग्लादेश पीएम का पुतला फूंका, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप का प्रदर्शन
---Advertisement---

हाईस्कूल की छात्रा कोमल राठौर ने 87.16 अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया

By Ten News One Desk

Published on:

286 Views

हाईस्कूल की छात्रा कोमल राठौर ने 87.16 अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया



टेन न्यूज़ !! २५ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर के लाला बुलाकी दास इंटर कॉलेज में कक्षा 12th की छात्रा अस्बा ने 78% अंक प्राप्त कर कालेज प्रथम स्थान प्राप्त किया,

इसके अलावा महक ने 77.4%अंक प्राप्त कर द्वितीय, तथा लायबा इरशाद ने 76.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान किया तथा कक्षा 10th की कोमल राठौर 87.16% अंक प्राप्त कर प्रथम, सोहा अख़्तर ने 86.66% कर द्वितीय, तथा आलिया आसिफ़ ने 83.66 प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया परीक्षा फल पाकर सभी छात्राएं बहुत खुश हुए।

इस ख़ुशी के अवसर पर विद्यालय में सभी छात्राएं और विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी छात्राओं को शानदार सफलता पाने के लिए बधाई दी !

https://upmsp.edu.in

हाईस्कूल की छात्रा कोमल राठौर ने 87.16 अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया

Published On:
---Advertisement---
286 Views

हाईस्कूल की छात्रा कोमल राठौर ने 87.16 अंक प्राप्त कर कालेज में टॉप किया



टेन न्यूज़ !! २५ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर के लाला बुलाकी दास इंटर कॉलेज में कक्षा 12th की छात्रा अस्बा ने 78% अंक प्राप्त कर कालेज प्रथम स्थान प्राप्त किया,

इसके अलावा महक ने 77.4%अंक प्राप्त कर द्वितीय, तथा लायबा इरशाद ने 76.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान किया तथा कक्षा 10th की कोमल राठौर 87.16% अंक प्राप्त कर प्रथम, सोहा अख़्तर ने 86.66% कर द्वितीय, तथा आलिया आसिफ़ ने 83.66 प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया परीक्षा फल पाकर सभी छात्राएं बहुत खुश हुए।

इस ख़ुशी के अवसर पर विद्यालय में सभी छात्राएं और विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय प्रबंध समिति ने सभी छात्राओं को शानदार सफलता पाने के लिए बधाई दी !

https://upmsp.edu.in

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment