जिला अस्पताल रायबरेली में लापरवाही का बोलबाला — घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्ड बॉय की वसूली और बाहर की दवाइयों का खेल जारी देव दीपावली पर हनुमत धाम में हजारों दीपों से जगमगाया परिसर, मंत्री सुरेश खन्ना और एसपी ने किया दीपदान, दी शांति-सौहार्द की शुभकामनाएं साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

शाहजहांपुर में होली का पर्व लाट साहब के जलूस के बिना अधूरा है: मिजाजी लाल, जेल अधीक्षक

By Ten News One Desk

Published on:

173 Views

शाहजहांपुर में होली का पर्व लाट साहब के जलूस के बिना अधूरा है: मिजाजी लाल, जेल अधीक्षक



टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


शाहजहांपुरमें होली का पर्व लाट साहब के जलूस के बिना अधूरा है। शाहजहांपुर के लिए जैसे दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। सभी जनपद वासियों हां तक पड़ोसी जनपदों से लोग भी लॉर्ड साहब के जलूस को देखने आते हैं।

शाहजहांपुर जेल में भी जिस प्रकार प्रत्येक त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उसी प्रकार होली का त्योहार भी मनाने की विशेष तैयारियां की गई है लाट साहब के जुलूस की तर्ज पर ही जेल में भी एक जलूस निकाला जाएगा

किन्तु वह लाट साहब का नहीं बल्कि इफ अपराध के पुतले का मानवीकरण करके निकाला जाएगा यह जरूर एक गाड़ी पर रखकर सभी बैरकों में सभी बंदियों के बीच लेजा आ जाएगा और यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि अपराध व्यक्ति के जीवन में बर्बादी लेकर आता है अपराध से तौबा करना हैं और समाज के साथ जुड़कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करना है। सभी बंदियों को अपराध से तौबा करना है।

इसका मुख्य उद्देश जहां बंधुओं को लौट साहब के जलूस की तरह ही एक जलूस को देखने का शौक पूरा होगा और वही इस बात की प्रेरणा मिलेगी के उन्हें अपराधी पुनरावृत्ति नहीं करनी है।

जेल में ही उत्पादित सब्जियों जैसे चुकंदर पालक और फूलों जैसे गुलाब गेंदा आदि से हर्बल रंग व गुलाल तैयार किए गए हैं जोकि सभी बंदियों को निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं ताकि सभी होली का पर्व स्वास्थ्य और शरीर को बिना नुकसान पहुंचा और पर्यावरण के अनुकूल होली का पर्व मना सके एक दूसरे हर गुलाल और रंग प्रयोग कर सकें।

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के साथ-साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गाजे बाजे के साथ सभी बंदियों के साथ होली खेलेंगे और सभी के गले मिलेंगे।

शाहजहांपुर में होली का पर्व लाट साहब के जलूस के बिना अधूरा है: मिजाजी लाल, जेल अधीक्षक

Published On:
---Advertisement---
173 Views

शाहजहांपुर में होली का पर्व लाट साहब के जलूस के बिना अधूरा है: मिजाजी लाल, जेल अधीक्षक



टेन न्यूज़ !! १२ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


शाहजहांपुरमें होली का पर्व लाट साहब के जलूस के बिना अधूरा है। शाहजहांपुर के लिए जैसे दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। सभी जनपद वासियों हां तक पड़ोसी जनपदों से लोग भी लॉर्ड साहब के जलूस को देखने आते हैं।

शाहजहांपुर जेल में भी जिस प्रकार प्रत्येक त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उसी प्रकार होली का त्योहार भी मनाने की विशेष तैयारियां की गई है लाट साहब के जुलूस की तर्ज पर ही जेल में भी एक जलूस निकाला जाएगा

किन्तु वह लाट साहब का नहीं बल्कि इफ अपराध के पुतले का मानवीकरण करके निकाला जाएगा यह जरूर एक गाड़ी पर रखकर सभी बैरकों में सभी बंदियों के बीच लेजा आ जाएगा और यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि अपराध व्यक्ति के जीवन में बर्बादी लेकर आता है अपराध से तौबा करना हैं और समाज के साथ जुड़कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करना है। सभी बंदियों को अपराध से तौबा करना है।

इसका मुख्य उद्देश जहां बंधुओं को लौट साहब के जलूस की तरह ही एक जलूस को देखने का शौक पूरा होगा और वही इस बात की प्रेरणा मिलेगी के उन्हें अपराधी पुनरावृत्ति नहीं करनी है।

जेल में ही उत्पादित सब्जियों जैसे चुकंदर पालक और फूलों जैसे गुलाब गेंदा आदि से हर्बल रंग व गुलाल तैयार किए गए हैं जोकि सभी बंदियों को निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं ताकि सभी होली का पर्व स्वास्थ्य और शरीर को बिना नुकसान पहुंचा और पर्यावरण के अनुकूल होली का पर्व मना सके एक दूसरे हर गुलाल और रंग प्रयोग कर सकें।

जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के साथ-साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गाजे बाजे के साथ सभी बंदियों के साथ होली खेलेंगे और सभी के गले मिलेंगे।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment