रायबरेली में भीषण बस दुर्घटना: लखनऊ-प्रयागराज NH-30 पर अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 6 लोग घायल
टेन न्यूज़ !! ०७ दिसम्बर २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन (6) लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के डिडौली के पास हुई।
हादसे का शिकार हुई यह बस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी। बस में मौजूद यात्रियों ने चालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।
प्रत्यक्षदर्शी यात्री मोहनू साहू ने बताया, “हम लखनऊ से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। ड्राइवर काफी नशे में था और वह कई किलोमीटर से ही गाड़ी को सड़क पर लहरा रहा था। बस में लगभग 80 से 90 लोग सवार थे।” मोहनू साहू ने बताया कि उनकी लड़की की सगाई है और वह झारखंड के विवेंद्रा जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही हरचंदपुर थाना अध्यक्ष तत्काल अपने हमराही स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। इसके साथ ही, हाईवे पर लगे जाम से निजात दिलाने के लिए पलटी हुई बस को सड़क से किनारे करवाया गया।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (EMO) डॉ. मो. आतिफ ने बताया कि दुर्घटना के बाद अस्पताल में कुल 6 घायल लाए गए थे।
इनमें से दो लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया है।
जबकि 4 अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







