• Fri. May 9th, 2025

नगर के सैकड़ो युवाओं ने पूर्वी तिराहे से शहीद कुटी तक भारत माता का जय घोष करते और देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए निकाली तिरंगा यात्रा

Bytennewsone.com

Aug 12, 2024
96 Views

नगर के सैकड़ो युवाओं ने पूर्वी तिराहे से शहीद कुटी तक भारत माता का जय घोष करते और देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए निकाली तिरंगा यात्रा



टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना,  तिलहर/शाहजहांपुर


नगर के सैकड़ो युवाओं ने पूर्वी तिराहे से शहीद कुटी तक भारत माता का जय घोष करते और देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए निकाली तिरंगा यात्रा।

सोमवार दोपहर को नगर के पूर्वी तिराहे से युवा नेता शिवम शर्मा,राजदीप शर्मा और शोल्टू पंडित के नेतृत्व में जमा हुए सैकड़ो युवाओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल संग पदयात्रा करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली।नगर मुख्य बाजार चौराहे पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी तिरंगा यात्रा के दौरान कहीं नजर नही आए जिसके चलते जिसका जिधर से मन हुआ उधर से ही अपना वाहन निकालने का प्रयास करते नजर आए

हाथों में तिरंगा और भारत माता की जय घोष करते हुए युवा देशभक्ति के गीतों पर देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आए।तिरंगा यात्रा का समापन नगर की शहीद कुटी पर जनपद के अमर शहीदों को नमन करते हुए युवाओं ने किया।
तिरंगा यात्रा में नगर पालिका सभासद अभिषेक सिंह सभासद सानू हुसैन मुन्ना अंसारी वीर दीक्षित अनमोल शर्मा रामगोपाल गुर्जर कुलदीप गुप्ता अनुज मिश्रा अरविंद शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *