आईजी रेंज जवानों की ट्रेनिंग और सुविधाओं का जायजा लेने रायबरेली पुलिस लाइन पहुंचे
टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२५ !! रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो, लोकेशन: रायबरेली
एंकर.. जनपद रायबरेली में उत्तत प्रदेश भर्ती के दौरान भर्ती हुए जवानों को नियुक्ति पत्र मिले है उन्हें अलग अलग जनपदों में ट्रेनिंग के लिये भेजा जायेगा।
ट्रेनिंग के दौरान नये रंगरूटों को क्या सुविधा देनी है और उनकी उपलब्धता कितनी है इसी का जायज़ा लेने के लिये आज आईजी रेंज तरुण गाबा रायबरेली पुलिस लाइन पहुंचे हैं।
आईजी रेंज ने आरक्षियों को बेहतर ट्रेनिंग दिये जाने को लेकर सभी सुविधाओं का जायज़ा लेते हुए बताया कि यहाँ पुलिस लाइन में 6 सौ से अधिक और पीएसी परिसर में लगभग पांच सौ नए जवान ट्रेनिंग लेंगे।
बाइट.. तरुण गाबा… आईजी रेंज
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट