जिला अस्पताल रायबरेली में लापरवाही का बोलबाला — घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्ड बॉय की वसूली और बाहर की दवाइयों का खेल जारी देव दीपावली पर हनुमत धाम में हजारों दीपों से जगमगाया परिसर, मंत्री सुरेश खन्ना और एसपी ने किया दीपदान, दी शांति-सौहार्द की शुभकामनाएं साफ-सफाई एवं मतदाता पंजीकरण कार्य में पारदर्शिता पर सख्त निर्देश — जिला निर्वाचन अधिकारी पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं/बालिकाओं को किया गया जागरूक शिवगढ़ थाना ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी रवि शंकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
---Advertisement---

ग्राम सभा बरई में ग्रामीणों ने चंदा करके गरीब परिवार को 22650 दान किया

By Ten News One Desk

Published on:

237 Views

ग्राम सभा बरई में ग्रामीणों ने चंदा करके गरीब परिवार को 22650 दान किया



टेन न्यूज़ !! १६ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


तालग्राम कन्नौज : विकास खंड ताला ग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बरई में ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करके गांव के ही एक गरीब परिवार को 22650 का बेटी की शादी के लिए दान किया गया

बताते चलें की ग्राम सभा बरई मैं सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा चंदा एकत्रित किया गया उसमें सम्मानित व्यक्तियों का कहना था कि यह चंदा दान किया जाए किसके लिए उन्होंने अपने ही गांव के बेबी वाल्मीकि पत्नी स्वर्गीय कैलाश बाल्मिक की पुत्री शिवानी जो कि परिवार बहुत ही गरीब है| जिस पर ग्रामीणों का कहना था कि यह पैसा बाल्मिक परिवार को दान किया जाए| जिससे कि बेटी शिवानी की शादी गांव के सहयोग से अच्छी जगह पर की जा सके|

जिस पर पूरे ग्रामीणों ने अपनी सहमति की और कहा कि परिवार की मदद की जाए| जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि की एक गरीब बेटी की शादी में मदद करना 101 अखंड के बराबर पूर्ण मिलता है| जिस पर ग्राम के सभी महिला पुरुष ने कहा कि इस पैसे को गरीब बेटी की शादी के लिए दान किया जाए जिस पर सारे ग्राम की महिलाएं पुरुष एकत्रित हुए और 22650 सभी ने हंसी खुशी से बेटी शिवानी क़ो नगद दान किया

इस मौके पर मलखान सिंह पाल, श्याम पाल बाबूराम पाल बालक रामपाल लज्जा रामपाल ओम प्रकाश पाल जिलेदार पाल शेर सिंह पाल मानसिंह पाल रामनाथ पाल आदि कई सैकड़ा ग्राम की जनता उपस्थित रही

ग्राम सभा बरई में ग्रामीणों ने चंदा करके गरीब परिवार को 22650 दान किया

Published On:
---Advertisement---
237 Views

ग्राम सभा बरई में ग्रामीणों ने चंदा करके गरीब परिवार को 22650 दान किया



टेन न्यूज़ !! १६ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


तालग्राम कन्नौज : विकास खंड ताला ग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बरई में ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करके गांव के ही एक गरीब परिवार को 22650 का बेटी की शादी के लिए दान किया गया

बताते चलें की ग्राम सभा बरई मैं सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा चंदा एकत्रित किया गया उसमें सम्मानित व्यक्तियों का कहना था कि यह चंदा दान किया जाए किसके लिए उन्होंने अपने ही गांव के बेबी वाल्मीकि पत्नी स्वर्गीय कैलाश बाल्मिक की पुत्री शिवानी जो कि परिवार बहुत ही गरीब है| जिस पर ग्रामीणों का कहना था कि यह पैसा बाल्मिक परिवार को दान किया जाए| जिससे कि बेटी शिवानी की शादी गांव के सहयोग से अच्छी जगह पर की जा सके|

जिस पर पूरे ग्रामीणों ने अपनी सहमति की और कहा कि परिवार की मदद की जाए| जिस पर ग्रामीणों ने कहा कि की एक गरीब बेटी की शादी में मदद करना 101 अखंड के बराबर पूर्ण मिलता है| जिस पर ग्राम के सभी महिला पुरुष ने कहा कि इस पैसे को गरीब बेटी की शादी के लिए दान किया जाए जिस पर सारे ग्राम की महिलाएं पुरुष एकत्रित हुए और 22650 सभी ने हंसी खुशी से बेटी शिवानी क़ो नगद दान किया

इस मौके पर मलखान सिंह पाल, श्याम पाल बाबूराम पाल बालक रामपाल लज्जा रामपाल ओम प्रकाश पाल जिलेदार पाल शेर सिंह पाल मानसिंह पाल रामनाथ पाल आदि कई सैकड़ा ग्राम की जनता उपस्थित रही

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment