• Fri. Jul 26th, 2024

कन्नौज में कांग्रेस पदाधिकारियों ने विगत दिनों प्रदेश भर में हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्ट के कारण जनपद के किसानों की खड़ी फैसले बर्बाद होने पर मुआवजा न मिलने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया

Bytennewsone.com

Mar 7, 2024
25 Views

कन्नौज में कांग्रेस पदाधिकारियों ने विगत दिनों प्रदेश भर में हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्ट के कारण जनपद के किसानों की खड़ी फैसले बर्बाद होने पर मुआवजा न मिलने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया



टेन न्यूज़ !! ०७ मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी, महासचिव ,अविनाश चंद्र पांडे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय कन्नौज लोकसभा कोऑर्डिनेटर उमेश दीक्षित जी के निर्देशानुसार ,कन्नौज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा श्रीमानउपजिलाधिकारी सदर कन्नौज को , विगत दिनों प्रदेश भर में हुई ओलावृष्टि एवं अतिवृष्ट के कारण जनपद के किसानों की खड़ी फैसले बर्बाद हो गई ,जिसका अभी तक कोई मुआवजा न मिलने के संबंध में ज्ञापन दिया गया lजिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि- कुछ दिनों पहले प्रदेश में भारी ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण जनपद भर के किसानों की गेहूं ,आलू, तिलहन ,आदि की खाड़ी फैसले बर्बाद हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा जबकि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है और प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की थी कि किसानों के नुकसान का मुआवजा 24 घंटे के अंदर दिया जाएगा,

मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को याद दिलाते हुए उनसे मांग करता हूं कि कई दिन व्यतीत हो जाने के बाद भी अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है कांग्रेस पार्टी किसानों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी बनी रहेगी मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि किसानो की फसलों का मुआवजा तत्काल दिया जाए अन्यथा हम कांग्रेस जन किसानों के लिए आपसे संघर्ष करते हुए मांग करते रहेंगे किसानों के हित के लिए हमको कितनी भी कुर्बानियां क्यों ना देनी पड़े हम कांग्रेस जन तैयार हैं।

ज्ञापन देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे जी, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम यादव ,जिला महासचिव रमाशंकर राठौर ,पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक ,सत्य प्रकाश शर्मा ,डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत , फराद हुसैन उर्फ गुड्डू गांधी, अशोक कनौजिया, राम भरोसेकमल ,श्यामू ,जितेंद्र सिंह चौहान ,आशुतोष त्रिपाठी, मोहित कुमार ,हरिशरण, निलेश, सहित आदि दर्जनों कांग्रेसी नेता मौके पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed