कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कटरा थाना प्रभारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कटरा थाना प्रभारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर नासिक महाराष्ट्र में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज के भाषण से पैगंबर हजरत मोहम्मद और मां हजरत आयशा के विषय में कथित अभद्र टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक गौरब त्यागी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए मौलाना अफसर अहमद, हाजिफ आतिफ रजा नूरी, मौलाना इदरीश कादरी, हाजीफ आमिर कलीमी, हाजिफ़ नसीम, हाफिज रेहान रजा मरकजी, हाफिज हासिम बरकाती, हाफिज फुलामिया, हाफिज नबी हसन, हाफिज मतीन, वसीम कुरेशी, मास्टर तनवीर, मौलाना कासिफ, अनस, हाजी इब्ने अली ने कहा कि राम गिरि महाराज ने पैगंबर हजरत मोहम्मद और मुसलमानों की मां हजरत आयशा के खिलाफ गलत टिप्पणी कर शान में गुस्ताखी की है।
वहीं कटरा स्थित मस्जिद पर थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देते हुए ! इमाम मौलाना अफसर अहमद नेतृत्व में तमाम लोगों ने थाना प्रभारी के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए राम गिरि जी के भाषण के दौरान मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद और मुसलमानों की मां हजरत आयशा के विषय में गलत टिप्पणी किए जाने पर नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।