रायबरेली में सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों ने डाला महिला कांस्टेबल को गोली मारते वीडियो
टेन न्यूज़ !! ०३ नवम्बर २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली में सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों ने बेहद सनसनीखेज फ़र्ज़ी वीडियो डाला है। वीडियो में एक महिला कांस्टेबल को गोली मारने का लाइव फूटेज जारी किया गया है। वीडियो में महिला कांस्टेबल को दो गोली मारी जा रही हैं और लोग इधर उधर डरकर भाग रहे हैं।
हालांकि वीडियो एआई जनरेटड या किसी ड्रामे या फ़िल्म की शूटिंग से जुड़ा लग रहा है लेकिन एक्स पर पोस्ट करने वाले ने बड़े शातिराना तरीके से इसे रायबरेली का बताते हुए डालकर सनसनी फैलाने का कार्य किया है। पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर वीडियो फ़र्ज़ी बताते हुए कहा है कि पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है।
बाइट.. संजीव कुमार सिन्हा.. अपर पुलिस अधीक्षक
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट







