राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

रायबरेली में एक सिरफिरे ने हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ कर प्रशासन की नींद उढ़ाई

By tennewsone.com

Published on:

38 Views

रायबरेली में एक सिरफिरे ने हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ कर प्रशासन की नींद उढ़ाई



टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली में एक सिरफिरे का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। यह सिरफिरा किसी बात पर नाराज़ होकर हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन वाले खम्बे पर चढ़ गया।

सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों समेत जन प्रतिनिधि और पुलिस पहुँच गई लेकिन घंटो इस सिरफिरे का ड्रामा चलता रहा।

मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है। यहां खेतों से होकर जा रहे हाईटेंशन ट्रांसमीशन लाइन के खम्बे पर एक युवक को चढ़ा देख कर वहां से निकल रहे एक ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी।

सूचना पर देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी।

पुलिस सिरफिरे से मिन्नतें करती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था जिससे प्रशासन की नींद उढ़ गई।

रात्रि लगभग दो बजे कई घंटों के बाद सिरफिरे को रेसक्यू कर उतारा गया।

सिरफिरा नसीराबाद थाना इलाके में परैय्या नमकसार गांव का रहने वाला अंकित सिंह बताया जा रहा है। अंकित यहां उसरैना अपनी बुआ के यहां आया था।

मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल युवक खम्बे पर क्यों चढ़ा इसका पता नहीं चल सका है।

बाइट.. राजेश कुमार श्रीवास्तव… एसडीएम ऊंचाहार

रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट

रायबरेली में एक सिरफिरे ने हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ कर प्रशासन की नींद उढ़ाई

Published On:
---Advertisement---
38 Views

रायबरेली में एक सिरफिरे ने हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ कर प्रशासन की नींद उढ़ाई



टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली में एक सिरफिरे का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। यह सिरफिरा किसी बात पर नाराज़ होकर हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन वाले खम्बे पर चढ़ गया।

सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों समेत जन प्रतिनिधि और पुलिस पहुँच गई लेकिन घंटो इस सिरफिरे का ड्रामा चलता रहा।

मामला ऊंचाहार थाना इलाके के उसरैना गांव का है। यहां खेतों से होकर जा रहे हाईटेंशन ट्रांसमीशन लाइन के खम्बे पर एक युवक को चढ़ा देख कर वहां से निकल रहे एक ग्रामीण ने अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी।

सूचना पर देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी।

पुलिस सिरफिरे से मिन्नतें करती रही लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था जिससे प्रशासन की नींद उढ़ गई।

रात्रि लगभग दो बजे कई घंटों के बाद सिरफिरे को रेसक्यू कर उतारा गया।

सिरफिरा नसीराबाद थाना इलाके में परैय्या नमकसार गांव का रहने वाला अंकित सिंह बताया जा रहा है। अंकित यहां उसरैना अपनी बुआ के यहां आया था।

मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल युवक खम्बे पर क्यों चढ़ा इसका पता नहीं चल सका है।

बाइट.. राजेश कुमार श्रीवास्तव… एसडीएम ऊंचाहार

रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment