राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

रायबरेली में भूमाफियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन

By tennewsone.com

Published on:

26 Views

रायबरेली में भूमाफियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन



टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२५ !! स्थान रायबरेली, रिपोर्ट:ब्यूरो वसीम खान


रायबरेली जनपद में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है, प्रतिदिन जमीन कब्जा सहित जमीनी विवादों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, प्रशासन व क्षेत्रीय लेखपालों की लचर कर शैली के चलते मामलों में मारपीट की नौबत तक आ जाती है। एक ऐसे ही मामले में पीड़ित ने डलमऊ एसडीम सहित पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

वीवो:आपको बता दें कि पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र पूरे गड़रियन भगौतीपुर जहानामऊ का है जहां के रहने वाले वाहिद अली ने एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया क्षेत्र के दल बहादुर यादव, रामसागर, राम बहादुर, रंजीत मास्टर द्वारा गाटा संख्या 255, 256 बंजर तालाब में दर्ज है, ठीक बगल में मेरा गाटा संख्या 260 है,

जिस पर दबंग भूमि माफियाओं द्वारा अवैध तालाब की जमीन सहित मेरी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा। एसडीएम डलमऊ सहित पुलिस से शिकायत करने के बाद मुझे न्याय नहीं मिल रहा है, पीड़ित ने अवध जमीन सहित जमीन पर कब्ज रुकवाने की मांग की है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों को नजरअंदाज करते हुए पीड़ितों के शिकायतों को दरकिनार कर सिस्टम का खेल खेला जा रहा है ऐसे ही मामले मारपीट की नौबत तक पहुंच जाते हैं जो बाद में चर्चा का विषय बन जाते हैं।

रायबरेली में भूमाफियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन

Published On:
---Advertisement---
26 Views

रायबरेली में भूमाफियों के हौसले बुलंद, प्रशासन मौन



टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२५ !! स्थान रायबरेली, रिपोर्ट:ब्यूरो वसीम खान


रायबरेली जनपद में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है, प्रतिदिन जमीन कब्जा सहित जमीनी विवादों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, प्रशासन व क्षेत्रीय लेखपालों की लचर कर शैली के चलते मामलों में मारपीट की नौबत तक आ जाती है। एक ऐसे ही मामले में पीड़ित ने डलमऊ एसडीम सहित पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

वीवो:आपको बता दें कि पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र पूरे गड़रियन भगौतीपुर जहानामऊ का है जहां के रहने वाले वाहिद अली ने एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया क्षेत्र के दल बहादुर यादव, रामसागर, राम बहादुर, रंजीत मास्टर द्वारा गाटा संख्या 255, 256 बंजर तालाब में दर्ज है, ठीक बगल में मेरा गाटा संख्या 260 है,

जिस पर दबंग भूमि माफियाओं द्वारा अवैध तालाब की जमीन सहित मेरी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा। एसडीएम डलमऊ सहित पुलिस से शिकायत करने के बाद मुझे न्याय नहीं मिल रहा है, पीड़ित ने अवध जमीन सहित जमीन पर कब्ज रुकवाने की मांग की है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन द्वारा ऐसे मामलों को नजरअंदाज करते हुए पीड़ितों के शिकायतों को दरकिनार कर सिस्टम का खेल खेला जा रहा है ऐसे ही मामले मारपीट की नौबत तक पहुंच जाते हैं जो बाद में चर्चा का विषय बन जाते हैं।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment