रायबरेली में गांव में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

टेन न्यूज़ !! ०९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली में पुलिस की ततपरता से ऊंचाहार जैसा मामला होने से बच गया। यहाँ शिवगढ़ थाना इलाके के तरौजा गांव में एक युवक को भीड़ ने चोर समझकर घेर रखा था। इससे पहले कि कोई अनहोनी होती एसओ शिवगढ़ विंध्यविनय मौके पर पहुंचे और युवक को थाने ले आये।
यहाँ युवक ने पूछताछ में खुद को अमेठी ज़िले के जामो का रहने वाला बताते हुए बीच बीच में ऐसी हरकतें की जिससे आभास हुआ कि युवक मानसिक रूप से असवस्थ हैं।
एसओ शिवगढ़ ने बताया कि लखनऊ में कहीं काम करता था जहाँ से यह भटकते हुए यहाँ पहुंचा था। परिजनों को सूचना दे दी गई है और कुछ देर में वह लोग पहुंचेंगे।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट