शाहजहांपुर में वित्त मंत्री, डीएम व् एसपी ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर किया नमन
आजादी के नायको के चित्र देश भक्ति नारे, लिखी पट्टीकाओं को हाथ में लेकर निकाली गयी साइकिल रैली तथा स्कूलों व संस्थाओं में प्रभात फेरी का अयोजन किया गया
हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ
छात्र छात्राओं द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर किया गया विभिन्न संस्कृतिक देश भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन
टेन न्यूज़ !! ०९ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर शताब्दी महोत्सव एवं वीरों का नमन कार्यक्रम उमंग, उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के साथ पं0 राम प्रसाद बिस्मिल पार्क, नगर निगम परिसर एवं शहीद उद्यान पहुंचकर पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाओं के समक्ष ज्योति जलाकर, पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया
तथा अशफाक उल्ला खां की मजार पर चादरपोसी व पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। मा0 मंत्री ने शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर काकोरी ट्रेन एक्शन प्लान शहीद स्मृति वाटिकाओं में पौधारोपण किया। गांधी भवन प्रेक्षा गृह में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
मंत्री जी ने शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गांधी भवन प्रेक्षा गृह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ शताब्दी महोत्सव एवं वीरों का नमन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना न नगर निगम परिसर स्थित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर तथा गुब्बरे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में शहीद उद्यान में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा गांधी भवन प्रेक्षागृह पहुंचकर महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरान्त ठाकुर रोशन, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला खां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने गांधी भवन प्रेक्षागृह परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने विकास प्रदर्शनी में बनाई गई वस्तुएं, उनकी लागत एवं मूल्य के संबंध में भी जानकारी। मंत्री ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र व अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन स्मृति के 99 वर्ष पूर्ण हुए हैं इस उपलक्ष में स्मृतियां ताजा करने एवं प्रेरणा लेने के लिए विशेष कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ पूरे वर्ष मनाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि आजादी नरम दल एवं गरम दल के लड़ने से मिली है। क्रांतिकारियों ने1857 से लगातार लड़ाई लड़कर आजादी दिलाई है। उन्होंने कहा कि आजादी मिलने के संबंध में नई पीढ़ी को जानकारी अवश्य होनी चाहिए जिससे समाज एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर सके। हर भारतीय की जिम्मेदारी बनती है कि अपने कर्तव्यों को जरुर महसूस करें। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 51 में 11 ड्यूटी दी है उन्हें अच्छे से निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग आजादी के इतिहास को जाने, इतिहास बताता है किस उद्देश्य से शांति स्थापित हो सकती है।
उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी अमर शहीदों को फांसी हो जाने पर भी अपने विचार से विचलित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि गरम दल का उद्देश्य था कि आजादी भीख मांगने से नहीं मिलेगी अंग्रेजों को संगठित होकर हराया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन घटित हुई जिसमें तमाम सावधानियां के बाद भी एक चादर छूट जाने से पूरे केस का खुलासा हुआ 6 अप्रैल 1927 को कोर्ट का पहला फैसला आने से लोगों को एहसास होने लगा था कि क्रांतिकारियों को फांसी होगी। अमर शहीद क्रांतिकारी फांसी हुकुम होने पर विचलित नहीं हुये, खुशी से स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में 23 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी
जिसमें पहले चार लोगों को फांसी पर चढ़े। राजेंद्र लाहिड़ी को गोंडा, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर, ठाकुर रोशन सिंह नैनी, अशफाक उल्ला खां को फैजाबाद को जेल में फंसी दी गई इन लोगों ने पूरे देश को बता दिया कि किसी भी मानवीय तरीके से आजादी नहीं मिलेगी किसी न किसी को अंग्रेजों के साथ संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अब ऐसी कुर्बानी की स्थिति नहीं है, लोग समाज के रूप में कहीं ना कहीं अच्छा सोचते हैं ऐसे लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वीर शहीदों द्वारा अपनी जवानी को देश पर निछावर करना परिवार की बगैर चिंता करते हुए यह एक बहुत बड़ी बात थी।
इसे यही संदेश मिलता है कि दूसरों को जिंदगी को सवांरने के लिए हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज का समय है हम अपने समाज और देश के लिए क्या कर सकते हैं। अंबेडकर जी ने 1949 को संविधान में लिखा था कि अपनी आजादी को कैसे अक्षुण रख सकते हैं। हम सभी लोग देश और समाज के लिए समर्पित हो। आज का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम दूसरों एवं संपूर्ण भारत के लिए समर्पित करें। अमर बदलानियों की यही इच्छा थी कि वह आजाद भारत देखना चाहते थे। इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य है कि हम अपने को किसी ना किसी रूप में इन लोगों की भावनाओं को सम्मान करते हुए देश और समाज के लिए अपने आप को समर्पित करें।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर साल भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होने अमर शहीदों द्वारा दिये गये बलिदान को याद किया। उन्होने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। इस दौरान जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, विधायक तिलहर सलोना कुशवाह, विधायक जलालाबाद हरी प्रकाश वर्मा, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक डीपीएस राठौर, एसपी अशोक मीणा, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग मंत्री के प्रतिनिधि विनीत मिश्रा, सहित सम्बन्धित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।