• Fri. Nov 8th, 2024

जनकल्याण के हित में बाबा योगी विजय देवनाथ जी महाराज भीषण गर्मी व तेज धूप में उपलों की आग जलाकर खड़ेश्वरी अग्नि तपस्या में जुटे

Bytennewsone.com

Jun 15, 2024
63 Views

जनकल्याण के हित में बाबा योगी विजय देवनाथ जी महाराज भीषण गर्मी व तेज धूप में उपलों की आग जलाकर खड़ेश्वरी अग्नि तपस्या में जुटे



टेन न्यूज़ !! १५ जून २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, फरीदपुर बरेली


जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव पहलऊ पट्टी में भगवान शिव का सिद्ध मंदिर है।

जहां पर जनकल्याण के हित में बाबा योगी विजय देवनाथ जी महाराज पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी व तेज धूप में आसपास उपलों की आग जलाकर खड़ेश्वरी अग्नि तपस्या कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस अग्नि तपस्या में 60 डिग्री सेल्सियस के लगभग तापमान होता है जो हर किसी के लिए संभव नहीं है ।

यह बाबा की कृपा है और अपार श्रद्धा है जो तपस्या पूर्ण करते हैं उन्होंने बताया कि 15 दिवस की इस तपस्या का समापन पूर्णमासी के दिन 22 जून को होगा और उसके बाद भंडारे का आयोजन होगा।

साथ ही इतनी कठोर तपस्या से प्रभावित भक्तगण व आसपास के नेतागण भी दर्शन करने पहुंच रहे हैं जिसमें 2 दिन पहले जिला पंचायत सदस्य व आज सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव जी ने योगी महाराज से आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed