पुवायां तहसील क्षेत्र में लेखपाल संघ शाहजहांपुर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण, ठंड से राहत पाकर खिले चेहरे

टेन न्यूज़ !! पप्पू अंसारी@ डेस्क न्यूज़ शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद की तहसील पुवायां के विकास खंड बंडा अंतर्गत ग्राम पटना एवं ग्राम भौंरखेड़ा खुर्द में आज जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य कड़ाके की ठंड में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, लेखपाल संघ शाहजहांपुर हेमंत गंगवार द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं ग्रामीणों को कंबल वितरित कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।
हेमंत गंगवार ने इस अवसर पर कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में समाज के सक्षम वर्ग और संगठनों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल संघ शाहजहांपुर सामाजिक सरोकारों को लेकर हमेशा सक्रिय रहा है और आगे भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्य किए जाते रहेंगे।
ग्रामीणों ने कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए लेखपाल संघ और हेमंत गंगवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल मिलना उनके लिए बहुत बड़ी राहत है। इस दौरान गांव के गणमान्य लोग एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
कंबल वितरण कार्यक्रम से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया और सामाजिक सेवा की भावना को बल मिला। लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलती रहे।






