• Thu. Oct 17th, 2024

एलबीजेपी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन करके खूब वाहवाही लूटी

Bytennewsone.com

Oct 17, 2024
6 Views

एलबीजेपी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन करके खूब वाहवाही लूटी



टेन न्यूज़ !! १७ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर एलबीजेपी इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन करके खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान सीनियर वर्ग में छात्र कार्तिकेय रस्तोगी, जूनियर वर्ग में आहम कश्यप और सब जूनियर वर्ग में अर्पित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
!मुख्य अतिथि डॉ दिवाकर शर्मा एवं वरिष्ठ डायट प्रवक्ता बी एल मौर्य ने फीता कटकर उद्घाटन किया। तदोपरांत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन कर किया।

मुख्य अतिथि डॉ दिवाकर शर्मा और बीएल मौर्या ने कहा कि वर्तमान युग विज्ञान का युग है। बच्चों में वैज्ञानिक सोच, तकनीकी एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। प्रधानाचार्य बृजपाल प्रवक्ता ,डॉ अनिल कुमार ,आशीष कुशवाहा और शिशिर शुक्ला ने कहा कि जिज्ञासा ही अविष्कार की जननी है, ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर रचनात्मकता , अविष्कारशीलता के साथ ही साथ वैज्ञानिक सोच विकसित होती है।

विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने तकनीक, स्वचालित प्रणालियों , जल संरक्षण , वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली सहित अनेक मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस दौरान सीनियर वर्ग में कार्तिकेय रस्तोगी प्रथम , प्रतिभा द्वितीय तथा फैजान तृतीय रहे।

जूनियर वर्ग अ में आहम कश्यप प्रथम , कौशिक मिश्रा द्वितीय स्थान तथा प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सब जूनियर वर्ग में ब में अर्पित , अंकित तथा आयुष क्रमश: प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय रहे । कार्यक्रम में विजेताओं को प्रमाण पत्र एवम् शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed