• Sat. Jul 27th, 2024

तिलहर में एयर कंडीशन बस रात के समय सरयू पुलिया ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, डेढ़ दर्जन सवारियां घायल

Bytennewsone.com

Jun 7, 2024
61 Views

तिलहर में एयर कंडीशन बस रात के समय सरयू पुलिया ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, डेढ़ दर्जन सवारियां घायल



टेन न्यूज़ !! ०७ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर लखनऊ से देहरादून के लिए जा रही एयर कंडीशन बस रात के समय सरयू पुलिया ओवर ब्रिज से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इसमें 15 यात्री घायल हो गए।

बही सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी मैं भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने 6 घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

प्राइवेट एयर कंडीशन वस लखनऊ से रात देहरादून जा रही थी। सुबह करीब 2 बजे तिलहर सरयू पुलिया ओवर ब्रिज से जब नीचे उतर रही थी। तभी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

यात्रियों ने बताया कि अधिकांश यात्री नींद में थे। । बस पलटने के बाद चालक भाग गया जिससे बस में सवार करीब 40 यात्री थे। किसी तरह सभी लोग खिड़कियों और इमरजेंसी गेट खोलकर बाहर निकल ।एयर कंडीशन बस दुर्घटना में यात्री अमन मिश्रा सहित लखीमपुर खीरी के अर्जुन पुरवा कॉलोनी निवासी योगेंद्र का 30 वर्षीय पुत्र काजल रस्तोगी,

योगेंद्र की 51 वर्षीय पत्नी सिम्पी रस्तोगी, लखीमपुर की ऑफीसर्स कॉलोनी विजय प्रताप वर्मा की 54 वर्षीय पत्नी कल्पना वर्मा, किसी कॉलोनी के 20 वर्षीय विनायक वर्मा, लखनऊ की 23 वर्षीय श्वेता सिंह, लखनऊ की ही 22 वर्षीय तनिष्क कनौजिया, चारबाग लखनऊ की 49 वर्षीय सुनीता पत्नी मुकेश, लखनऊ के मनोज शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी सोनम शर्मा, मनोज शर्मा की 10 वर्षीय पुत्री अभिलाष शर्मा, 41 वर्षीय मनोज कुमार,

आशियाना लखनऊ की योगेश सिंह की पत्नी प्रीति सिंह, योगेश सिंह, तालकटोरा लखनऊ के राजेश की 20 वर्षीय पुत्री एकता कनौजिया और लखनऊ सिटी निवासी दीपेंद्र की पत्नी नवीना घायल हो गए। थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को डायल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में घायल कल्पना वर्मा, श्वेता सिंह, तनिश कनौजिया, सुनीता, सोनम शर्मा और नवीना को प्राथमिक उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज रेफर किये गये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed