तिलहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर के तमाम मंदिरों पर भव्य सजावट के साथ ही देर रात तक कीर्तन हुए
टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर नगर के तमाम मंदिरों पर भव्य सजावट के साथ ही देर रात तक कीर्तन होता रहा। रात 12:00 बजे कन्हैया का जन्म होने पर चारों ओर खुशियां छा गई।
लोगों ने मंदिरों पर कान्हा के जन्म की एक दूसरे को बधाइयां दी।
नगर के बंसी वाले मंदिर पर राम दरबार सेवा समिति के तत्वाधान में कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया। यहां पर श्रद्धालुओं द्वारा लाया गया केक काटकर खिलाया गया।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कृष्ण जन्म का आनंद लिया। वहीं नगर के रस्तोगी धर्मशाला स्थित मंदिर, छंगे लाल मंदिर, दातागंज मठिया मंदिर, बाबा नंद मंदिर, घोड़ी वाले मंदिर हिंदू पट्टी भक्शी, गोसाईं वाले मंदिर,बालाजी मंदिर, साईं मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, मनकामेश्वर नाथ मंदिर सहित तमाम मंदिरों पर देर रात तक भजन कीर्तन होते रहे।
भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं में प्रसाद चढ़ाया और कान्हा जी के जन्म की एक दूसरे को बधाइयां दीं।