• Sat. Dec 14th, 2024

शिक्षण संस्थाओं के इन्स्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करना करें सुनिश्चित : मोहन त्रिपाठी

Bytennewsone.com

Nov 15, 2024
29 Views

शिक्षण संस्थाओं के इन्स्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करना करें सुनिश्चित : मोहन त्रिपाठी



टेन न्यूज़ !! १५ नवम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० एवं अनु सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार विज्ञान द्वारा Top Class School Education For OВС, EBC & DNT स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं के इन्स्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चयनित शिक्षण संस्थाओं की सूची एनएसपी पोर्टल पर उपलब्ध है।

सम्बन्धित इन्स्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth होने के उपरान्त ही सम्बन्धित छात्रों के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान स्तर से अग्रसारित कर सकेगें। उक्त के कम में भारत सरकार स्तर से चयनित शिक्षण संस्थाओ से अपेक्षा है कि इन्स्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth हेतु मोबाइल अप्लीकेशन Play Store से NSP Face Auth डाउनलोड कर (INO) के Bio Auth/Face Auth की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त अथेन्टिकेशन में निम्न अभिलेख की आवश्यकता होगी। जिसमें नोडल अधिकारी का नाम (आधार के अनुसार), आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर (आधार के अनुसार), लिंग (आधार के अनुसार), जन्म तिथि (आधार के अनुसार), ईमेल आईडी, पदनाम एवं संपर्क व्यक्ति का नाम संबंधित अभिलेख की आवश्यकता होगी।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सम्बन्धित संस्थाओं के इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) से अपेक्षा की है कि अपने संस्थान का नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed