जनता दर्शन के दौरान राजस्व निरीक्षक की पैस मांगने के शिकायत पर निलंबन के निर्देशः जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह
टेन न्यूज़ !! २९ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जन सुनवाई के दौरान उपस्थित जन सामान्य की शिकायतों को एक -एक व्यक्तियों के पास जाकर सुन कर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर वार्ता कर शासन की मंशा के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान तहसील पुवायां के राजस्व निरीक्षक मनोज सक्सेना की भूमि पैमाइश के संबंध में पैसे मांगने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने निलंबन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायत निस्तारण गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारित नहीं करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान जन सामान्य की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन से संबंधित समस्या को राजस्व विभाग द्वारा तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण कराएं।
उन्होंने कहा कि जो भी जन सुनवाई के दौरान समस्याएं आ रही है उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शसमय सुनिश्चित कराएं एवं यह भी कहा कि लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्टि भी मिलनी चाहिए।