• Thu. Nov 21st, 2024

दिव्यांगजन आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली प्रक्रिया (NPCI )को करायें पूर्ण, तभी मिलेगा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना: वरुण कुमार सिंह

Bytennewsone.com

Aug 31, 2024
57 Views

दिव्यांगजन आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली प्रक्रिया (NPCI )को करायें पूर्ण, तभी मिलेगा दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना: वरुण कुमार सिंह



टेन न्यूज़ !! ३१ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर


जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में समस्त दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियो को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का प्रेषण माह सितम्बर, 2024 में अकाउण्ट बेस्ड पेमेन्ट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है।

आधार बेस्ड पेमेन्ट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में NPCI (National Payment Carporation of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेमेन्ट में भुगतान मात्र NPCI Mapped Aadhar में ही किया जा सकता है।

समस्त दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियो अपनी बैंको से सम्पर्क कर अपने आधार को बैंक खाते में NPCI (National Payment Carporation of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करायें,

जिससे शासन की मंशानुरूप चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में पेंशन योजनाओं की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान वर्तमान में प्रचलित एकाउन्ट बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से ससमय प्राप्त हो सकें।

 

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट बस स्टेशन का का किया निरीक्षण, सैटलाइट बस स्टेशन का निमार्ण कार्य 15 दिसंबर तक किया जाए पूर्ण: डीएम
बड़ौदा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत शाहजहांपुर क्षेत्र द्वारा एन. टी.आई कैंपस, जिला शाहजहांपुर में भव्य किसान मेले का आयोजन किया जिसमे सभी शाखाओं ने संयुक्त रूप से बढ़–चढ़ कर भाग लिया
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आगामी बोर्ड परीक्षा 2025 केन्द्र निर्धारण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed