कन्नौज मुख्य चिकित्साधिकारी ने अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थित में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर झण्डारोहण किया
टेन न्यूज़ !! २६ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रातः 8:30 बजे कार्यालय के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की उपस्थित में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा झण्डारोहण किया गया। तथा राष्ट्र गान के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।इसके उपरांत जनपदीय स्तरीय समस्त विभागों द्वारा झांकी निकली गयी, जिसमे विभाग की झांकी को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय द्वारा पुलिस लाइन जाकर जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात संयुक्त जिला चिकित्सालय कन्नौज में जाकर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ शक्ति बसु एवं अपर शोध अधिकारी श्री बाई के मंजुल व चीफ फार्मासिस्ट श्री जीतेन्द्र कटियार के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये गए तथा रक्तदान करने वालो को ब्लड बैंक जाकर प्रमाण पत्र बांटे।