कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा
टेन न्यूज़ !! २३ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए जनपद के चयनित परीक्षा केंद्र 1. PSM डिग्री कॉलेज मकरंद नगर थाना कोतवाली कन्नौज ,
02. SBS इंटर कॉलेज मकरन्द नगर थाना कोतवाली कन्नौज, 03. किसान इंटर कॉलेज, तिर्वा, 04. DN इंटर कॉलेज तिर्वा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 1632 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष प्रथम पाली में 682 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 950 परीक्षार्थी अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 678 परीक्षार्थी उपस्थित व 954 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।