कन्नौज: पुलिस अधीक्षक ने की सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश
टेन न्यूज़ ii 21 दिसम्बर 2025 ii प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं जनपद के पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।
गोष्ठी के दौरान विभिन्न प्रकार के अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला अपराध, साइबर अपराध तथा बच्चों के विरुद्ध अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को विवेचनाएं समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, नियमित व प्रभावी पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, तथा मुख्य चौराहों, तिराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसके साथ ही सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा महिला एवं बाल सुरक्षा के मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने के निर्देश भी दिए गए।
सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों, संसाधनों की कमी एवं व्यक्तिगत समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं के समाधान हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी किए और पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मेलन का उद्देश्य पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर उनके कल्याण एवं मनोबल को सुदृढ़ करना है, जिससे जनपद को अपराध मुक्त बनाकर आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया जा सके।






