कांट पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत पॉक्सो एक्ट के मुकद्दमें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
टेन न्यूज़ !! ०६ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
“थाना कांट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 656/2024 धारा – 137(2)/87/64(1)बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल ”
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र , मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों , वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे,
अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कांट के नेतृत्व में दिनांक 06.12.2024 को अभियुक्त अजय पुत्र नन्हे निवासी ग्राम निजामपुर थाना शाहबाद जनपद हरदोई को समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
संक्षिप्त विवरण-
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर दिनाँक 29 .11.2024 को मु0अ0स0 656/2024 धारा 137(2) बीएनएस बावत अभियुक्तगण 1.अजय पुत्र नन्हे निवासी ग्राम निजामपुर थाना शाहबाद जनपद हरदोई , 2.मनोज पुत्र महावीर 3.मनोज की पत्नी नाम नामालूम 4.सोनपाल पुत्र नाम नामालूम 5.सुनील पुत्र सोनपाल निवासीगण ग्राम सिमरिया सहसपुर थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने सम्बन्ध मे पंजीकृत है
जिसमे अब तक की तामीमी विवेचनात्मक कार्यवाही मे साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त के द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को शादी का झासा देकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 87/64(1) बीएनएस व धारा ¾ पॉक्सो एक्ट का अपराध होना पाया गया है तथा उक्त मुकदमे को धारा 137(2)/87/64(1)बी0एन0एस व ¾ पाक्सो एक्ट मे परिवर्तित किया गया है ।