मंडी सचिव ने निजी खर्च से बांटे पल्लेदारों को कम्बल रेडक्रास द्वारा विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर छात्राओं का किया गया सम्मान रायबरेली: ‘सुलह’ के बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर जिंदा जलाने का आरोप सेवा और संवेदना का संदेश: विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान कन्नौज प्रशासन ने बुजुर्गों को कराया रामलला के दर्शन
---Advertisement---

कटरा भाजपा विधायक का गनर सड़क हादसे में गम्भीर घायल हुआ

By Ten News One Desk

Published on:

213 Views

कटरा भाजपा विधायक का गनर सड़क हादसे में गम्भीर घायल हुआ



टेन न्यूज।। 27 सितंबर 24 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


कटरा विधायक डॉ वीर विक्रम सिंह प्रिंस के साथ रहा गनर अवकाश पर जाने के लिए पुलिस लाइन से रवानगी कराने जाने के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया । जहां से बरेली रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के मुताबिक लाइन में तैनात हर्षिल राणा कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह के पास गनर था । वह छुट्टी जाने के लिए गुरुवार शाम करीब सात बजे कार्बाइन जमा कराने लाइन जा रहा था ।

इसी दौरान नगरिया मोड़ के समीप हर्षिल राणा की बाइक फिसल कर डिबायडर से जा टकराई । जिससे उसका दाहिना पैर कई जगह से टूट गया । तथा मांस भी फट गया ।

आनन फानन में उसे एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया । खबर मिलते ही कोतवाल विशाल प्रताप सिंह सीएचसी पहुंचे । और हर्षित को ढाढस बंधाते हुए उसे बताया कि उसका हथियार पुलिस के कब्जे में है घबराने की ज़रूरत नहीं है ।

इसी के साथ घायल कांस्टेविल के बिजनौर जनपद के शिवाले के एक गांव स्थित परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है उधर आर आई पुलिस लाइन ने बताया कि हर्षिल राणा का पांच दिन का अवकाश स्वीकृत हुआ था ।

विधायक को दूसरा गनर दे दिया गया । हर्षिल राणा पुलिस लाइन में करबाइन जमा कराने आ रहा था । इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई ।

कटरा भाजपा विधायक का गनर सड़क हादसे में गम्भीर घायल हुआ

Published On:
---Advertisement---
213 Views

कटरा भाजपा विधायक का गनर सड़क हादसे में गम्भीर घायल हुआ



टेन न्यूज।। 27 सितंबर 24 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


कटरा विधायक डॉ वीर विक्रम सिंह प्रिंस के साथ रहा गनर अवकाश पर जाने के लिए पुलिस लाइन से रवानगी कराने जाने के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया । जहां से बरेली रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के मुताबिक लाइन में तैनात हर्षिल राणा कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह के पास गनर था । वह छुट्टी जाने के लिए गुरुवार शाम करीब सात बजे कार्बाइन जमा कराने लाइन जा रहा था ।

इसी दौरान नगरिया मोड़ के समीप हर्षिल राणा की बाइक फिसल कर डिबायडर से जा टकराई । जिससे उसका दाहिना पैर कई जगह से टूट गया । तथा मांस भी फट गया ।

आनन फानन में उसे एंबुलेंस से उसे सीएचसी लाया गया । खबर मिलते ही कोतवाल विशाल प्रताप सिंह सीएचसी पहुंचे । और हर्षित को ढाढस बंधाते हुए उसे बताया कि उसका हथियार पुलिस के कब्जे में है घबराने की ज़रूरत नहीं है ।

इसी के साथ घायल कांस्टेविल के बिजनौर जनपद के शिवाले के एक गांव स्थित परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है उधर आर आई पुलिस लाइन ने बताया कि हर्षिल राणा का पांच दिन का अवकाश स्वीकृत हुआ था ।

विधायक को दूसरा गनर दे दिया गया । हर्षिल राणा पुलिस लाइन में करबाइन जमा कराने आ रहा था । इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment