औरैया में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला तीन बच्चों की हत्यारी मां को सुनाई फांसी की सजा काठगढ़ महादेव : एक चमत्कारी शिवलिंग, आस्था, इतिहास और विज्ञान का संगम कुंज बिहारी धर्मशाला में कांग्रेस जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं संकल्प समारोह आयोजित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एडीएम अरविंद कुमार ने पत्नी संग किया वृक्षारोपण तिलहर: घरेलू कलह से परेशान महिला ने पुल से लगाई छलांग, ग्रामीणों ने बचाई जान
---Advertisement---

कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा

By Ten News One Desk

Published on:

225 Views

कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


अवैध शस्त्र / मादक पदार्थ तस्करो व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है। उक्त क्रम में ही आज दिनांक 23.05.2024 को थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर थाना हाजा के वांछित अभियुक्तगणों को गाँव रसेवन से लगभग 100 मीटर दूरी पर गिरफ्तार किया है !

दोनों अभियुक्तगणों से जब संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम दोनों आपस में चाचा भतीजे हैं घटना वाले दिन मेरा भतीजा अनिल खेतों पर सुबह 10 बजे बैगुल नदी के किनारे पशु चराने गया था लगभग 12 से 01 बजे जब मैं अपने भतीजे अनिल को खाना देने जंगल में गया

तो अनिल ने मुझे बताया कि चाचा आज सुखवीर ने मुझे रास्ते में आते हुए बहुत उल्टी सीधी गालियां दी हैं और कहा कि मेरा भाई तेरी बहन को रखता था। इस बात की जानकारी होने पर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं अनिल को साथ लेकर सुखवीर के पास गया सुखवीर उस समय ग्राम समाज में खडे जंगल में पेङ के नीचे लेटकर मोबाइल देख रहा था मैंने और अनिल ने जाते ही उसे दबोच लिया

और उस पर लातो घूसों से प्रहार किया वह निकल कर भागने का प्रयास करने लगा तभी हम दोनो ने मिलकर मेरे (राजू) पास पहले से मौजूद रस्सी से सुखवीर का गला कस दिया और जोर लगाकर खींचा अनिल ने उसके हाथ पकड लिये थे मैं सुखवीर के सीने पर बैठा हुआ था थोडी देर झटपटाने के बाद सुखवीर शान्त हो गया था

हमें लगा कि कोई हमें देख न ले इसके लिए हमने पास के खेत में बंधी एक रस्सी को लाकर उसके गले में फंदा बनाकर जंगल के किनारे खडे एक पेड की डाल से उस फंदे को बांध कर सुखवीर की लाश को पेड से टिका दिया था और जिस रस्सी से गला घोटा था उ

स रस्सी को उस पेड से जिस पर सुखवीर की लाश को टिकाया था से कुछ दूरी पर झाडियो में हम लोगो ने छिपा दिया था फिर हम खेतो खेतों गांव की तरफ भाग गये थे थोडी देर बाद जब सुखवीर के परिवार वालों को उसकी लाश मिली तो गांव में हल्ला मचा तो हम गांव छोडकर अपनी रिश्तेदारी में चले गये थे आज अपनी रिश्तेदारी से बदायूँ होते हुए दिल्ली जा रहे थे कि आपने पकड लिया हमें माफ कर दीजिये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –

1.

प्रभारी निरीक्षक श्री गौरव त्यागी थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

2. उ0नि0 श्री इतेश तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

3. हे0का0 229 आरजू खान थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

4. का0 1784 भूरा तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Published On:
---Advertisement---
225 Views

कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


अवैध शस्त्र / मादक पदार्थ तस्करो व वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है। उक्त क्रम में ही आज दिनांक 23.05.2024 को थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर थाना हाजा के वांछित अभियुक्तगणों को गाँव रसेवन से लगभग 100 मीटर दूरी पर गिरफ्तार किया है !

दोनों अभियुक्तगणों से जब संयुक्त रूप से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हम दोनों आपस में चाचा भतीजे हैं घटना वाले दिन मेरा भतीजा अनिल खेतों पर सुबह 10 बजे बैगुल नदी के किनारे पशु चराने गया था लगभग 12 से 01 बजे जब मैं अपने भतीजे अनिल को खाना देने जंगल में गया

तो अनिल ने मुझे बताया कि चाचा आज सुखवीर ने मुझे रास्ते में आते हुए बहुत उल्टी सीधी गालियां दी हैं और कहा कि मेरा भाई तेरी बहन को रखता था। इस बात की जानकारी होने पर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं अनिल को साथ लेकर सुखवीर के पास गया सुखवीर उस समय ग्राम समाज में खडे जंगल में पेङ के नीचे लेटकर मोबाइल देख रहा था मैंने और अनिल ने जाते ही उसे दबोच लिया

और उस पर लातो घूसों से प्रहार किया वह निकल कर भागने का प्रयास करने लगा तभी हम दोनो ने मिलकर मेरे (राजू) पास पहले से मौजूद रस्सी से सुखवीर का गला कस दिया और जोर लगाकर खींचा अनिल ने उसके हाथ पकड लिये थे मैं सुखवीर के सीने पर बैठा हुआ था थोडी देर झटपटाने के बाद सुखवीर शान्त हो गया था

हमें लगा कि कोई हमें देख न ले इसके लिए हमने पास के खेत में बंधी एक रस्सी को लाकर उसके गले में फंदा बनाकर जंगल के किनारे खडे एक पेड की डाल से उस फंदे को बांध कर सुखवीर की लाश को पेड से टिका दिया था और जिस रस्सी से गला घोटा था उ

स रस्सी को उस पेड से जिस पर सुखवीर की लाश को टिकाया था से कुछ दूरी पर झाडियो में हम लोगो ने छिपा दिया था फिर हम खेतो खेतों गांव की तरफ भाग गये थे थोडी देर बाद जब सुखवीर के परिवार वालों को उसकी लाश मिली तो गांव में हल्ला मचा तो हम गांव छोडकर अपनी रिश्तेदारी में चले गये थे आज अपनी रिश्तेदारी से बदायूँ होते हुए दिल्ली जा रहे थे कि आपने पकड लिया हमें माफ कर दीजिये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –

1.

प्रभारी निरीक्षक श्री गौरव त्यागी थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

2. उ0नि0 श्री इतेश तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

3. हे0का0 229 आरजू खान थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

4. का0 1784 भूरा तोमर थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!