रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया सड़कों का शिलान्यास — बोले, “सेवा ही मेरा धर्म” गौशाला हरेली अलीपुर में जिलाधिकारी बरेली ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला की व्यवस्थाओं को बारीकियों से देखा वार्ड नंबर 14 में खड़ंजा सड़क का उद्घाटन, नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर बोले, विकास के हर वादे पूरे होंगे असवी गांव में पोरवाल परिवार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आँगन बाड़ी राज्य विधिक दिवस में महिलाओ व किशोरियों को दी गई जानकारी
---Advertisement---

चार महीने पहले गायब किशोर को कटरा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

By Ten News One Desk

Published on:

292 Views

चार महीने पहले गायब किशोर को कटरा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा



टेन न्यूज़ !! २४ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी,मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा। चार महीने पहले गायब किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

किशोर परिजनों से नाराज़ होकर घर से गया था। गांव मुड़िया चक निवासी अजीत 13 वर्ष पुत्र नन्हें विगत 21 दिसंबर को गायब हो गया था। काफी तलाश के बावजूद कोई पता नहीं लगरहा था। पिता नन्हें ने कटरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से बरामद करने की गुहार की थी।

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार देर शाम मुखबिर से पुलिस को किशोर के कस्बे में चौराहे पर होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मेन चौराहा से टीशर्ट और पैंट पहने किशोर को थाने लाकर पूछताछ की। किशोर के नाम पते की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने परिजनों को किशोर के मिलने की सूचना दी ।

पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया किशोर परिजनों से नाराज़ होकर चला गया था। घर की याद आने पर लौट आया।

चार महीने पहले गायब किशोर को कटरा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

Published On:
---Advertisement---
292 Views

चार महीने पहले गायब किशोर को कटरा पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा



टेन न्यूज़ !! २४ अप्रैल २०२५ !! पप्पू अंसारी,मीरानपुर कटरा/ शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा। चार महीने पहले गायब किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

किशोर परिजनों से नाराज़ होकर घर से गया था। गांव मुड़िया चक निवासी अजीत 13 वर्ष पुत्र नन्हें विगत 21 दिसंबर को गायब हो गया था। काफी तलाश के बावजूद कोई पता नहीं लगरहा था। पिता नन्हें ने कटरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से बरामद करने की गुहार की थी।

पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मंगलवार देर शाम मुखबिर से पुलिस को किशोर के कस्बे में चौराहे पर होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मेन चौराहा से टीशर्ट और पैंट पहने किशोर को थाने लाकर पूछताछ की। किशोर के नाम पते की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने परिजनों को किशोर के मिलने की सूचना दी ।

पूछताछ के बाद पुलिस ने किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया किशोर परिजनों से नाराज़ होकर चला गया था। घर की याद आने पर लौट आया।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment