कोतवाली पुलिस ने नाबालिग सहित चार आरोपियों को टावर से चोरी करने की घटना का गिरफ्तार कर किया खुलासा
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर कोतवाली पुलिस नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए टावर से चोरी करने की घटना का खुलासा किया।
थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गोटियां के खंडहर के निकट जूनियर हाई स्कूल के पास से गस्त अभियान के दौरान पुलिस टीम के द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त प्रदीप कुमार निवासी ग्राम तिलमास गौंटिया, सतेंद्र निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरगंज, चंद्रपाल निवासी ग्राम धनेटा बलिया थाना फतेहगंज जनपद बरेली और नाबालिग के रूप में हुई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह टावर से अजना चुराकर उसे चार हजार रुपए में बेंच दिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन अजना, एक पेचकस, एक कटर, एक कटर, दो चाबी, एक तार स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस टीम में एसआई सुकेंद्र सिंह, घनश्याम बहादुर, जयप्रकाश भारती, एस आई यूटी, नितिन सोम, विवेक सिंह कांस्टेबल सन्नी तोमर शामिल रहे