13 Views
मकसूदापुर स्थित बजाज ग्रुप चीनी मिल मे नवाबपुर के मजदूर की चैन में फंसकर दर्दनाक मौत
टेन न्यूज़ !! २१ दिसम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना@तिलहर/शाहजहांपुर
शाहजहांपुर बंडा मकसूदापुर स्थित बजाज ग्रुप चीनी मिल मे गोविंद निवासी गांव नवाबपुर मजदूर मिल में काम कर रहा था।
बताया जा रहा है कि इसी बीच मिल प्रशासन ने गोविंद को 40 फीट ऊंची चेन पर काम करने के लिए भेज दिया। आरोप है कि मजदूर को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे।
इसी दौरान चैन में फंसकर गोविंदा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।