• Sat. Jan 25th, 2025

अवधेश वर्मा के समर्थन में उतरे स्व.राम मूर्ति सिंह वर्मा के बेटी और दामाद, लोधी सेना नें भी ददरौल में दिया अवधेश कुमार वर्मा को समर्थन

Bytennewsone.com

May 6, 2024
71 Views

अवधेश वर्मा के समर्थन में उतरे स्व.राम मूर्ति सिंह वर्मा के बेटी और दामाद, लोधी सेना नें भी ददरौल में दिया अवधेश कुमार वर्मा को समर्थन



टेन न्यूज़ !! ०६ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना@तिलहर/शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा के समर्थन में जनपद से सांसद और ददरौल विधानसभा से विधायक रहे स्वर्गीय राम मूर्ति सिंह वर्मा की बेटी अनीता वर्मा और उनके दामाद आईपीएस अधिकारी रहे केपी सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है

आज वह ददरौल विधानसभा क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर पहुंचे जहां सामाजिक मीटिंग में उन्होंने ददरौल विधानसभा में समाज से एकजुट होकर सपा प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा के समर्थन में वोट देने की अपील की उन्होंने कहा पार्टी अलग-अलग हैं नेता भी हर पार्टी में है लेकिन हमें ददरौल विधानसभा में अपने समाज के प्रत्याशी अवधेश कुमार वर्मा को वोट और सपोर्ट देकर भारी मतों से जिताना है ,

ददरौल विधानसभा में हमारा समाज एकजुट होकर इतिहास रचने का काम करेगा , स्वर्गीय राममूर्ति सिंह वर्मा की बेटी अनीता सिंह ने कहा कि हम समाज के नाते अवधेश कुमार वर्मा के साथ हैं और समाज से निवेदन करते हैं कि एकजुट होकर अवधेश कुमार वर्मा को वोट करें इस दौरान लोधी सेना , अखिल भारतीय लोधी महासभा, लोधी महासभा शाहजहांपुर ने भी अवधेश कुमार वर्मा को समर्थन दिया है

लोधी सेना के एक गोष्ठी कार्यक्रम में लोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मोहर सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष विवेक लोधी, पूर्व प्रधान फूलचंद वर्मा , राममूर्ति सिंह वर्मा के बहुत ही करीबी रहे फकीरे लाल वर्मा , किन्नौर के पूर्व प्रधान गंगासागर वर्मा, लालजीत वर्मा, अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला अध्यक्ष अमित कुमार राजपूत, लोधी महासभा शाहजहांपुर के जिला अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, सहित भारी संख्या में लोधी समाज के लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *