• Sat. Jul 27th, 2024

रायबरेली जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर

Bytennewsone.com

Feb 24, 2024
23 Views

रायबरेली जिला कारागार में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर



टेन न्यूज़ !! २४ फरवरी २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण उपरांत निरुद्ध बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया।

शिविर में बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। विधिक जागरुकता शिविर में कारापाल हिमाशुं रौतेला, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल राजकुमार सिंह, उपकारापाल अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपकारापाल सुमैया परवीन व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed