रायबरेली में बड़ी चोरी का खुलासा: 200 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
टेन न्यूज़ ii 25 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : वसीम खान ब्यूरो
लोकेशन : रायबरेली
रायबरेली जनपद में डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐतिहासिक जानकी शरण मंदिर से चोरी हुई करीब 200 वर्ष पुरानी अष्टधातु की बहुमूल्य मूर्तियों को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
इस मामले में पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मूर्तियों को ठिकाने लगाने के लिए एक मुर्गी फार्म में जमीन के नीचे गाड़कर छुपा दिया था। बताया जा रहा है कि इन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये की कीमत आंकी जा रही है।
घटना 14 दिसंबर की है, जब जानकी शरण मंदिर से प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली गई थीं।
चोरी की सूचना मिलते ही मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था। मंदिर के पुजारी की तहरीर पर डलमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में विशेष टीमें गठित की गईं।
पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से मंदिर के पास रहने वाले अमन, अभिषेक यादव, आयुष और शशांक को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की बात कबूल करते हुए बताया कि वे मूर्तियों को गुजरात ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। उनकी निशानदेही पर अमन के मुर्गी फार्म की खुदाई कर मूर्तियां सुरक्षित बरामद कर ली गईं।
चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। टेन न्यूज के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट






