अमरेली में समुद्री हादसा, 11 नाविक लापता, जाफराबाद तट के पास तीन नावें डूबीं, दो शव बरामद
टेन न्यूज।। 23 अगस्त 2025।। रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट
लोकेशन: अमरोली (गुजरात)
गुजरात राज्य के जनपद अमरेली के जाफराबाद समुद्र तट पर बड़ा हादसा हुआ है। तीन नावों के डूबने से 11 नाविक लापता हो गए। तटरक्षक दल की खोजबीन में कल समुद्र से लगभग 30 समुद्री मील दूर दो नाविकों के शव बरामद हुए।
मृतकों की पहचान दिनेश बरैया और विनोद बरैया के रूप में हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जाफराबाद अस्पताल भेजा गया।
शव मिलने की सूचना पर सांसद भरत सुतारिया, विधायक हीरा सोलंकी, जिला पुलिस प्रमुख संजय खरात समेत प्रशासनिक अधिकारी पिपावाव बंदरगाह और बाद में जाफराबाद सिविल अस्पताल पहुंचे। सांसद और विधायक ने शोकग्रस्त परिवारों को ढांढस बंधाया।
फिलहाल 9 नाविक अभी भी लापता हैं। तटरक्षक दल और मत्स्य विभाग की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
हादसे से पूरे क्षेत्र के मछुआरा समुदाय में शोक और दहशत का माहौल है। टेन न्यूज के लिए ब्यूरो रिपोर्ट