रायबरेली में मौर्य समाज का धरना प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी की उठी मांग
टेन न्यूज़ !! २७ अगस्त २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली जनपद में मौर्य समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर जातिसूचक टिप्पणी करने वाले आरोपी आशीष तिवारी की गिरफ्तारी न होने पर समाज के लोगों ने बुधवार को रायबरेली के गोरा बाजार चौराहे पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। समाज के सैकड़ों लोग एकत्र होकर न्याय की मांग करते नजर आए।
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व सलोन क्षेत्र के रहने वाले आशीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर मौर्य समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो वायरल किया था। इस घटना से समाज के लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन गिरफ्तारी न होने से लोगों का गुस्सा और भड़क उठा।
बुधवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग गोरा बाजार में जमा होकर रैली निकालने की तैयारी करने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सीओ अमित सिंह के नेतृत्व में मिल एरिया, कोतवाली सदर और भदोखर थाना पुलिस के साथ रिजर्व पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट कूच से रोक लिया।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और आरोपी आशीष तिवारी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।