उमर्दा विकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत अध्यक्षों की मीटिंग सम्पन्न हुई
टेन न्यूज़ !! ०६ मार्च २०२५ !! जयपाल सिंह सेंगर, तिर्वा/कन्नौज
उमर्दा विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख अजय वर्मा के नेतृत्व में बी, डी, सी सदस्य वा ग्राम प्रधानों की मीटिंग में एडीओ समाज कल्याण श्री अभिषेक यादव ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बिषय में बिधिवत जानकारी दी गयी
एडीओ पंचायत द्वारा शौचालय वा समुदाय शौचालय के वारे में जानकारी दी व केयरटेकर की डियूटी और मानदेय के वारे में विधिवत बताया गया
खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव ने आये हुए प्रधानों को गौशालाओ में गौ व गौवशो की रेख देख पर विशेष वल दिया साथ ही ग्राम पंचायतों में विकास के विषय में अबगत कराते हुए पात्र लाभार्थियों को आवास योजना के विषय में भी जानकारी दी गयी
ब्लाक प्रमुख ने सभी प्रधानों को अबतगत कराया गया की किसी भी बड़ी पंचायत में १ किलोमीटर से लेकर २ किलोमीटर तक कोई कार्य सार्वजनिक है तो तुरन्त जानकारी दी जाये
जिससे कार्य कराया जा सके जनता को कोई परेशनी न हो सके बैठक में सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भोजन कराया गया व एक एक हजार रुपये नकद दिए गये