मीरानपुर कटरा के सभी तालाब सार्बजनिक कुओं एवँ जल निकासी के बन्द पड़े नाले समेत सरकारी ज़मीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही करने हेतु बैठक
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
तिलहर एसडीएम जीत सिँह राय सीओ प्रयांक जैन ने बुधवार को थाने पर राजस्व एवँ नगर पंचायत कर्मियों की बैठक में मीरानपुर कटरा के सभी तालाब सार्बजनिक कुओं एवँ जल निकासी के बन्द पड़े नाले समेत सरकारी ज़मीनों को कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही करने हेतु गोपनीय बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
तिलहर एसडीएम जीत सिंह रॉय ने मीरानपुर कटरा की मुख्य बाजार मार्ग पर होने वाले जल भराव की समस्या को गम्भीरता से लिया है।व्यपारियो की शिकायत पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा से 15 दिन के अंदर शिकायत का निस्तारण कराने के सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि।
मीरानपुरकटरा खुदागंज मार्ग पर जल निकासी के बन्द पड़े नाले को कब्जा मुक्त कराकर क़स्बे के व्यापारियों को मुख्य बाज़ार मार्ग पर होने वाले जल भराव की समस्या से छुटकारा दिलाएं।
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि।मीरानपुर कटरा खुदागंज मार्ग किनारे स्थित जल निकासी के नाले पर कब्जे का विवाद उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए नगर पंचायत प्रशासन को माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ही निर्णय लेना होगा।
तिलहर एसडीएम श्री रॉय ने क़स्बे के सभी सार्वजनिक कुओं एवँ तालाबों की वर्तमान स्थिति के बारे में राजस्व एवँ नगर पंचायत कर्मचारियों से रिपोर्ट देने को कहा है।
नगर पंचायत की ईओ कल्पना शर्मा से सभी सार्वजनिक तलाबों का अमृत सरोवर योजना के तहत सौन्दर्यकरण के लिए कहा है।राजस्व विभाग एवँ नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ एसडीएम तिलहर ने सार्वजनिक तालाबों को कब्जे मुक्त कराने की गोपनीय रणनीति बनाई।
इस दौरान तिलहर सीओ प्रयांक जैन एवँ नायब तहसीलदार निकहत सिद्दीकी,इंस्पेक्टर गौरव त्यागी कानून गो अजीत प्रताप सिंह अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा लेखपाल कमलेश मिश्रा, लिपिक सुरेंद्र कुमार, अजय सैनी ने बैठक में भाग लिया।