प्रभारी मंत्री ने मघई टोला स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@ शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री मा0 श्री नरेंद्र कश्यप ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोवंशों को गुड़़ एवं चारा भी खिलाया।
गौशाला में लगभग 320 गोवंश पाए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि अत्याधिक गर्मी के दृष्टिगत गोवंशों को दिन में आवश्यकता अुनसार पानी पिलाया जाए तथा गौशाला में पानी, भूसा, चोकर, व हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान उन्होने गोवंशों के टीकाकरण की भी जानकारी ली तथा समय से टीकाकरण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने गौशाला में स्थापित भूसा गोदाम का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि इसी प्रकार से अन्य गौशालाओं में भी भूसा गोदाम बनायें जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गौवंशो को गर्मी से बचाव के विशेष उपाय किए जाएं। गौवंशो को समय से चारा एवं पानी दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के0सी0 मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।