मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के तहत मृतक की पत्नी को विधायक सलोना कुशवाहा ने तीन लाख रुपए का चेक सौंपा
टेन न्यूज़ !! ०९ मई २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
रवि फसल की सिंचाई के दौरान खेत में करंट लगने से हुई कृषक की मौत मामले में मुख्य मंत्री कृषक दुर्घटना के तहत मृतक की पत्नी को विधायक सलोना कुशवाहा ने तीन लाख रुपए का चेक सौंपा ।
गौर तलब है कि करीब चार माह पूर्व गांव कुआं डांडा निवासी विपिन मिश्रा की खेत में सिंचाई के दौरान मोटर से करंट लगने से मौत हो गई थी ।
उक्त कृषक दुर्घटना मामले में गुरुवार को नवीन मंडी स्थल पर मंडी सचिव शिवेंद्र प्रताप सिंह के सानिध्य में विधायक सलोना कुशवाहा ने मृतक विपिन मिश्रा की विधवा कमलेश कुमारी को तीन लाख रुपए का चेक सौंपा । विधायक श्री मती कुशवाहा ने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में वह उनके परिवार के सदा साथ हैं ।
इस मौके पर व्यापारी नेता सौरभ गुप्ता रवि , मंडी निरीक्षक शगुन गुप्ता , मंडी सहायक शिवकुमार मिश्रा , राजेश कुमार , अंकित श्रीवास्तव , रोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।