• Thu. Jan 23rd, 2025

चौहान गुट की मासिक बैठक संपन्न, रोहित वर्मा को मिली नगर मंत्री की जिम्मेदारी

Bytennewsone.com

Dec 12, 2024
36 Views

चौहान गुट की मासिक बैठक संपन्न, रोहित वर्मा को मिली नगर मंत्री की जिम्मेदारी



टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली।


बुधवार को ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की मासिक बैठक नगर अध्यक्ष के खोयामंडी स्थित प्रतिष्ठान पर दोपहर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने की। बैठक में प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में व्यापारियों से जुड़े तमाम मुद्दों के साथ समस्या भी सुनी गई। इसी बैठक में ही रोहित वर्मा को नगर मंत्री बनाया गया। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने रोहित वर्मा का चौहान गुट व्यापार मंडल में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामना दी और भविष्य में व्यापारियों के हित में समर्पण भाव से कार्य करने बात भी कही।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, नगर सचिव महताब, प्रदेश सचिव संदीप पाठक, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, युवा संगठन मंत्री अमित मिश्रा, संरक्षक राजेंद्र वर्मा, जिला महिला अध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, रामबख्श सिंह, बाबादीन, भगवानदीन, राजकुमार गुप्ता, राजन वर्मा, अभिजीत रस्तोगी, नीलेश, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed