गौवंश की होती दुर्दशा पर भावुक हुये मुनिराज सिंह की वह निकली आँखों से अश्रुधारा, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
टेन न्यूज ii 28 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तहसीलदार अनुराग दुबे को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द निस्तारण कराने की मांग की जलालाबाद क्षेत्र में बढ़ती निराश्रित (छुट्टा) गोवंश की समस्या को लेकर किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इसी क्रम में शुक्रवार को दर्जनों किसानों एवं ग्रामीणों ने भारतीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री मुनिराज सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी जलालाबाद को ज्ञापन सौंपकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से निराश्रित गोवंश के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं। अन्नदाता किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए पूरी-पूरी रात खेतों में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।
वहीं सड़कों पर गोवंश के खुले विचरण से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान तक जा चुकी है।किसानों ने बताया कि गोवंश के विद्युत तारों में उलझने, बीमार पड़ने और समय पर इलाज न मिलने से उनकी मृत्यु भी हो रही है, जिससे गौवंश की दुर्दशा हो रही है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की कि निराश्रित गोवंश को पकड़कर नजदीकी गौशालाओं में संरक्षित किया जाए तथा वहां चारा, पानी और नियमित पशु चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई, गोवंश की सुरक्षा हेतु स्थायी समाधान, गौ संरक्षण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा क्षेत्र की गोचर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराए जाने की मांग की गई,
साथ ही किसानों ने उपजिलाधिकारी से अपील की कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं, जिससे किसान और गोवंश दोनों को राहत मिल सके।






