भीषण ठंड में नगर पंचायत कटरा के अलाव हुए गायब, लापरवाही हुई उजागर

निविदा के अभाव में अलाव न जलने से लापरवाही उजागर
नगरवासी कूड़ा-करकट जलाकर ठंड भगाने को विवश, प्रशासन की उदासीनता सवालों के घेरे में
टेन न्यूज़ ii 20 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : पप्पू अंसारी, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के नगर पंचायत कटरा में भीषण ठंड के बीच अलाव की व्यवस्था न होने से प्रशासन की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। नगर वासियों और कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने नगर पंचायत अधिकारी कों ज्ञापन देकर अलाव लगवाने की मांग की है i
घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव नहीं जल रहे हैं, जिससे राहगीर, व्यापारी और आम नागरिक ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं।
हालात ऐसे हैं कि लोग तिराहों-चौराहों और बाजार मार्गों पर कूड़ा-करकट, पॉलिथीन, गत्ता और पुआल जलाकर किसी तरह ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत में लकड़ी खरीद की निविदा प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
इसी कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, थाना, मुख्य बाजार, पुराना अस्पताल, कटरा चौराहा और रोडवेज बस स्टेशन जैसे स्थानों पर अलाव नहीं दिख रहे हैं।
दिसंबर का आधा महीना बीत जाने के बाद भी अलाव की समुचित व्यवस्था न होना नगर पंचायत की उदासीनता को दर्शाता है।
गौरतलब है कि तीन नवंबर 2025 को न्यायालय द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद 14 नवंबर को एडीएम प्रशासन शाहजहांपुर को नगर पंचायत कटरा का प्रशासक नियुक्त किया गया।
प्रशासक की तैनाती के बावजूद विकास कार्य ठप हैं और केवल वेतन भुगतान तक सीमित व्यवस्था चल रही है।
हालांकि अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने दावा किया है कि जल्द ही नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव लगवाए जाएंगे, लेकिन फिलहाल नगरवासी ठंड से जूझने को मजबूर हैं।
अच्छन खान नगर अध्यक्ष सोहेल अहमद अपाध्यक्ष,
मोहम्मद यामीन मण्डल अध्यक्षव,मुजफ्फर अत्ती कांग्रेस,सैय्यद फ़िरोज अली (युथा कांग्ग्रेस अध्यक्ष तिलहर,नाजिम वेग सचिव,तालिब खान मण्डल अध्यक्ष,जैबुन निसा जिला सचिव,जीनत सचिव,अजीम अंसारी जिला सचिव,शाहनवाज खां जिला साचेब,मो० आसिफ महा सचिव,
मुश्ताक खा बार्ड अध्यक्ष,जैनेन्द्र कुमार पांडे
नगर उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे
टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट






