रायबरेली में तिरुपति बालाजी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि एवं दशहरा उत्सव
टेन न्यूज़ !! ०१ अक्तूबर २०२५ !! रिपोर्ट – वसीम खान, ब्यूरो टेन न्यूज, लोकेशन – रायबरेली
रायबरेली जनपद के तिरुपति बाला जी पब्लिक स्कूल में सोमवार को नवरात्रि एवं दशहरा पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छोटे बच्चों द्वारा माँ दुर्गा के नवरूपों की आकर्षक झांकियों से हुई। इसके बाद विद्यालय की शिक्षिकाओं मनोरमा भारद्वाज, श्वेता मिश्रा, किरण सिंह, रश्मि सिंह, रितिका सिंह, श्रुति, अदिति त्रिवेदी, अंजली, प्रिया, श्रद्धा, शिवांगी, पूजा, नेहा और उमा आदि ने गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दीं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा “नवरात्रि और दशहरा हमें यह सिखाते हैं कि बुराई पर अच्छाई की सदैव विजय होती है। बच्चों को इस प्रेरणा को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक श्री ज्ञान सिंह ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उत्सव की सफलता पर बधाई प्रेषित की।
रायबरेली से टेन न्यूज के लिए ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।