जिला गंगा समिति के बैनर तले नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मिशन लाइफ अन्तर्गत हुआ स्वच्छता एवं श्रमदान
टेन न्यूज़ !! २८ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर के सह समन्वय से ‘‘मिशन लाइफ’’ कार्यक्रम अन्तर्गत आज विकास खण्ड ददरौल स्थित श्री जय जानकी महाराज जी मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम ‘‘भूमि पुर्नस्थापन, मरूस्थलीकरण एवं सूखा प्रतिरोध’’ पर चर्चा करते हुये बताया कि दिनांक 05 जून तक उपरोक्त थीम पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण के प्रति अनुकूल व्यवहार ग्रहण करने सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओं की महती उपयोगिता होगी।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) विनय कुमार सक्सेना से बताया कि इस बढ़ती भीषण गर्मी व तापमान को कम करने में पेड़ व स्थानीय जल स्रोत हमारे मानव जाति के लिये वरदान स्वरूप है जिसका संरक्षण निःतान्त आवश्यक है, सभी ग्रामवासी को ग्राम में बने अमृत सरोंवर या तालाब, रोपित व विरासतीय वृक्षों का संरक्षण किये जाने के लिये वचनबद्ध हो।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निर्दोष शर्मा ने इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण कराई। आयोजकों द्वारा सभी को कैप, पत्रिका व कैलेंडर आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत हिमांशु सक्सेना, विशाल वर्मा, अभिजीत वर्मा, सचिन वर्मा, अमन वर्मा, अभिषेक वर्मा, गोपाल वर्मा आदि युवाओं ने उपस्थित होकर श्रमदान किया।