“टेन न्यूज़” खबर का हुआ असर मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचने की घटना में सचिव निलंबित यमुना का जलस्तर फिर बड़ा प्रशासन हुआ सक्रिय बाढ़ प्रभावित गांवों में अधिकारियों ने चौपाल लगाकर दिए सुरक्षा के निर्देश बैंकों कर्मियों की हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित एआईबीए से संबंधित बैंकों कर्मियों ने किया प्रदर्शन औरैया में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला तीन बच्चों की हत्यारी मां को सुनाई फांसी की सजा काठगढ़ महादेव : एक चमत्कारी शिवलिंग, आस्था, इतिहास और विज्ञान का संगम
---Advertisement---

निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन साइंटिस्ट बनने पर बधाई दी गयी

By Ten News One Desk

Published on:

99 Views

निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन साइंटिस्ट बनने पर बधाई दी गयी



टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


सलोन रायबरेली कन्यापूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत डॉक्टर साधना शर्मा के बड़े भाई सुनील शर्मा के दत्तक पुत्र निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम साइंटिस्ट सी के पद पर सिलेक्शन होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने निखिल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका कन्यपुर माध्यमिक विद्यालय सालों में हब्बी स्वागत किया और कहां की अथक प्रयास से सफलता निश्चित है

निखिल शर्मा ने कहा कि हमारे पिता सुनील शर्मा जोकि राजस्थान में नेशनल थर्मल पावर में उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं सफल हो पाया हूं हमारे परिवार के साथ-सा द गुरुजनों का विशेष लगाव ने हमें यह सफलता दिलाई है मेरी नानी (श्रीमती राम जानकी देवी) जो सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका है

उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। जो हमें आगे बढ़ने में संबल प्रदान करता है। निखिल शर्मा की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए सेवानिवृत शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि निखिल शर्मा ने साइंटिस्ट सी पद पर तैनाती हासिल करके जनपद में सलोन का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधान अध्यापिका डॉक्टर साधना शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग और आशीर्वाद से निखिल इस पद पर पहुंचा है हम विद्यालय परिवार मोहल्ला वासियों के साथ साथ प्रति सभी से आशीर्वाद की कामना करती हूं विधानसभा संयोजक ब्रिजेश शुक्ला ने निखिल शर्मा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह ऊंचाई के उच्च शिखर पर पहुंचे

इस अवसर पर माधुरी लता तबस्सुम जहां आयशा कफील मोहम्मद मैसर रीता देवी संगीता सिंह शीतल अर्चना नीलू मोहम्मद आमिर सभासद मोहम्मद शरीफ गड्डी मोहम्मद अरहम खान डॉक्टर सऊद तंजीम अहमद संजय जोशी सुरेखा जोशी आदि ने हर्ष व्यक्ति किया इस अवसर पर मुख्तार अहमद फरहान सिद्दीकी का दैनिक भास्कर में सिलेक्शन होने पर उन्हें बधाई दी गई।

निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन साइंटिस्ट बनने पर बधाई दी गयी

Published On:
---Advertisement---
99 Views

निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन साइंटिस्ट बनने पर बधाई दी गयी



टेन न्यूज़ !! २४ जनवरी २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


सलोन रायबरेली कन्यापूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत डॉक्टर साधना शर्मा के बड़े भाई सुनील शर्मा के दत्तक पुत्र निखिल शर्मा का त्रिरूवंतरमपुरम केरल में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम साइंटिस्ट सी के पद पर सिलेक्शन होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने निखिल शर्मा को फूल माला पहनाकर उनका कन्यपुर माध्यमिक विद्यालय सालों में हब्बी स्वागत किया और कहां की अथक प्रयास से सफलता निश्चित है

निखिल शर्मा ने कहा कि हमारे पिता सुनील शर्मा जोकि राजस्थान में नेशनल थर्मल पावर में उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे उनकी प्रेरणा और आशीर्वाद से मैं सफल हो पाया हूं हमारे परिवार के साथ-सा द गुरुजनों का विशेष लगाव ने हमें यह सफलता दिलाई है मेरी नानी (श्रीमती राम जानकी देवी) जो सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका है

उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ है। जो हमें आगे बढ़ने में संबल प्रदान करता है। निखिल शर्मा की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए सेवानिवृत शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खान ने कहा कि निखिल शर्मा ने साइंटिस्ट सी पद पर तैनाती हासिल करके जनपद में सलोन का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधान अध्यापिका डॉक्टर साधना शर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग और आशीर्वाद से निखिल इस पद पर पहुंचा है हम विद्यालय परिवार मोहल्ला वासियों के साथ साथ प्रति सभी से आशीर्वाद की कामना करती हूं विधानसभा संयोजक ब्रिजेश शुक्ला ने निखिल शर्मा की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वह ऊंचाई के उच्च शिखर पर पहुंचे

इस अवसर पर माधुरी लता तबस्सुम जहां आयशा कफील मोहम्मद मैसर रीता देवी संगीता सिंह शीतल अर्चना नीलू मोहम्मद आमिर सभासद मोहम्मद शरीफ गड्डी मोहम्मद अरहम खान डॉक्टर सऊद तंजीम अहमद संजय जोशी सुरेखा जोशी आदि ने हर्ष व्यक्ति किया इस अवसर पर मुख्तार अहमद फरहान सिद्दीकी का दैनिक भास्कर में सिलेक्शन होने पर उन्हें बधाई दी गई।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment

error: Content is protected !!