तिलहर स्वयं सेवक संघ की ओर से गणवेश धारी स्वयं सेवकों ने नगर में शौर्य पथ संचलन निकाला
टेन न्यूज़ !! ०८ अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर स्वयं सेवक संघ की ओर से गणवेश धारी स्वयं सेवकों ने नगर में शौर्य पथ संचलन निकाला। इस मौके पर जग जग लोगों ने पथ संचलन में शामिल गणवेश धारियों पर पुष्प वर्ष कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान कोतवाल पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। रविवार को अपरान्ह चार बजे पथ संचलन अग्रवाल सभा भवन में एकत्रीकरण किया गया। जहां विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र धवल ने संघ के उत्सवों के बारे में बताया और पंच परिवर्तन के विषय में नागरिक कर्तव्य जैसे वाहन चलाते समय हैमेट का प्रयोग पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि चौत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन सर संघचालक परम पूज्य डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस है, इसी दिन से नव संवत्सर शुरू होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शुक्ला ने की। जिला संघ चालक रामशंकर अग्रवाल, मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र धवल विभाग प्रचारक शाहजीपुर रहे।
पथ संचलन नगर के मोहल्ला निजामगंज स्थित अग्रवाल सभा से पथ संचलन की शुरुआत हुई। जो मोहल्ला दातागंज, मौजमप्र, पराना रोडवेज, से बाजार मौजमपुर से मुख्य चौराहा बिरियागंज होकर पॉटरगंज स्थित संघ कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन में सब से आगे सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के छात्र ड्रम बजाते चल रहे थे। पथ संचलन के दौरान कोतवाल विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ संचलन की निगरानी में मुस्तैद रहे