42 Views
अवैध रूप से संचालित हो रही डग्गामार बसों की उच्चाधिकारियों के संज्ञान पर सीओ ने छापामार कर दिल्ली सवारियां ले जा रही बसों को सीज किया
टेन न्यूज़ !! १५ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
हाइवे स्थित ढाबों पर अवैध रूप से संचालित हो रही डग्गामार बसों की उच्चाधिकारियों के संज्ञान पर सीओ ने सोमवार देर शाम नगर के बाईपास चौराहे के समीप स्थित एक ढाबे पर छापामार कर दिल्ली सवारियां ले जा रही डग्गामार बसों को सीज कर दिया । जिससे डगामार बसों के चालकों में हड़कंप मच गया ।