• Thu. Dec 26th, 2024

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ शत्रु संपत्ति के रूप में स्थित कृषि उपजाऊ जमीन पर कब्जा लिया

Bytennewsone.com

Aug 23, 2024
88 Views

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ शत्रु संपत्ति के रूप में स्थित कृषि उपजाऊ जमीन पर कब्जा लिया



टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा/शाहजहांपुर


मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी देवी, कुंवर सेन गंगवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमवती, प्रधान महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेमपाल एवं सरला देवी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित राजस्व विभाग एवं शत्रु संपत्ति विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेज कर ग्राम कसरक में स्थित कृषि उपजाऊ भूखंड गाटा संख्या 173 पर राजस्व विभाग एवं पुलिसकर्मियों ने अपना बोर्ड लगाकर कब्जा ले लिया है।

नायब तहसीलदार रिजवान खान कानून गो अजीत प्रताप सिंह, लेखपाल कमलेश मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ कृषि उपज के लिए भूमाफियाओं द्वारा जोते गए खेत पर कब्जा ले लिया है। पुलिस ने अपनी उपस्थिति में खेत की चारों ओर बैरिकेडिंग कराई है।

और तिलहर एसडीएम के द्वारा आदेशित बोर्ड को लगाकर भू माफिया को चेतावनी दी है। की गाटा संख्या 173 कस्टोडियन सरकार की संपत्ति है इसको खुर्द वुर्द करने पर एंटी भू माफिया के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में नायब तहसीलदार रिजवान खान ने बताया है कि शत्रु संपत्ति के गाटा संख्या 173 भूखंड का पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध राजस्व विभाग द्वारा जांच की जा रही है एंटी भू माफिया के प्रावधानों के अंतर्गत शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed